Sunday

वो ख्वाब था जो...

"वो ख्वाब था जो..." 


चुपचाप दबे पाँव जाने क्या क्या कर गया ,
वो ख्वाब था जो ख्वाब में भी आँखें भर गया ।

सावन की हर एक बूँद में जो साथ नहाता,
कागज की नाव को भी जो बारिश में बहाता ।
छोटी सी खुशी में भी वो यूं साथ निभाता,
हर चोट पे चुपचाप वो आंसू भी बहाता ।
आखों को बंद करते ही पागल सा कर गया, वो ख्वाब था.......

बातें तमाम मुझसे वो पल भर में यूं करता,
सपनों की गीली मिट्टी में अटखेलियां करता ।
सुनता तो नहीं था मेरी, पर अपनी ही धुन में
लड़ता कभी वो मुझसे तो फिर प्यार भी करता ।
वो सामने आने की सुनकर खुद मुकर गया, वो ख्वाब था


Audio: 


Unplugged Version:

2 comments:

वत्सला पाण्डेय said...

मीठा मीठा ......भीना भीना .....कल्पनाओं की आलौकिक उड़ान .....सच मे कोरे कोरे प्यार का नर्म अहसास................गॉड ब्लेस यु.......

Nirmala Singh Gaur said...

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ,खुश रहो ,हार्दिक बधाई .

Post a Comment

Is poetry realy live in todays fast running life?

Extension Factory Builder