"याद आते हैं मेरे सब दोस्त...."
आये थे जब सोचा ना था, मिल जायेंगे ऐसे भी दोस्त।
ज़िन्दगी के इस सफर मे अब,याद आते हैं मेरे सब दोस्त॥
यारों का मिलना, मौसम वो बनना,
चाय की प्याली मे बिस्किट का गिरना,
खाने की थाली मे
लडना झगड़ना,
किसी चेहरे को लेकर घंटों टहलना।
ज़िन्दगी के इस सफर मे अब, याद आते हैं ऐसे सब दोस्त॥
आये थे जब सोचा ना था, मिल जायेंगे ऐसे भी दोस्त।
प्यार उन दिनो से नहीं,
तुम सब की आदत से था,
प्यार उन राहों मे नहीं,
तुम सब के फसानों मे था।
ज़िन्दगी की इस डगर मे अब, याद आते हैं ऐसे सब दोस्त॥
आये थे जब
सोचा ना था, मिल जायेंगे ऐसे भी दोस्त।
3 comments:
Sahi kaha dost....reminded me of the four years of college...sahi me socha na tha mil jaenge hume aise bhi dost!!!!!
Sahi kaha dost....reminded me of the four years of college...sahi me socha na tha mil jaenge hume aise bhi dost!!!!!
jindagi ki jhule me jhool raha hu..jo dost hai apne unhe bhool raha hu.............gud 1 bhai.....aur aage bhi likhna..........
Post a Comment